कविता : हम कैसे हो गए....?
बच्चे मां बाप को
पसंद नहीं करते
मां बाप बच्चों को
पसंद नहीं करते
सास ससुर बहु को
पसंद नहीं करते
बहु सास ससुर को
पसंद नहीं करती
पत्नी पति को
पसंद नहीं करती
पति पत्नी को
पसंद नहीं करता
भाई बहन को
पसंद नहीं करता
बहन भाई को
पसंद नहीं करती
हर घर घर की
कहानी यही है
हम सभी कैसे हो गए ?
ये सही नहीं है
हम सभी कैसे हो गए ?
ये सही नहीं है.......
netra prasad gautam