(बाल कविता)
हाथी ने कर दिया कमाल
___________________
हाथी ने कर दिया कमाल।
भरा सूंड़ में पूरा ताल ।।
लेकर ताल गया मैसूर ।
थक कर हुआ बहुत ही चूर ।।
थोड़ी देर किया आराम ।
खाया बीस किलो बादाम ।।
ताकत आई जब भरपूर ।
चला गया फिर काफी दूर ।।
देखा वृंदावन उद्यान ।
घुसा उसी में सीना तान ।।
सूखा वहां एक था ताल ।
हाथी ने जल दिया निकाल ।।
वहां आ गई लेकिन बाढ़ ।
तोड़ा ऊंचा तभी पहाड़ ।।
पानी लिया मिनट में साध ।
एक बनाया सुंदर बांध ।।
कृष्णासागर जिसका नाम ।
हरदम आता सबके काम ।।
कावेरी के तट पर लोग ।
खूब कराया गज को भोग ।।
गज ने खाया जब भरपेट ।
फौरन गया वहीं पर लेट ।।
हुई भयंकर फिर आवाज ।
भाग पड़ा सोता गजराज ।।
______
~राम नरेश 'उज्ज्वल'