( कविता ) ( आदमी )
मुझे लटकाने वाले
तुम लटकना नहीं
मुझे भटकाने वाले
तुम भटकना नहीं
मुझे रुलाने वाले
तुम रोना नहीं
मुझे दुख देने वाले
तुम दुखी होना नहीं
मेरी हत्या करने वाले
खुद को हत्या करना नहीं
तुम जीते रहो.......!
तुम कभी मरना नहीं
तुम कभी मरना नहीं.......