काला धन का जाल ,
बहुत जटिल।
इसको उखाड़ना आसान नहीं,
लेकिन हमें मिलकर ,
प्रयास करना होगा।
एक स्वच्छ भारत का,
निर्माण करना होगा।
कानून बनाए जा रहे हैं,
सख्त कार्रवाई हो रही है।
काले धन वालों को पकड़कर,
उनको सजा दी जा रही है।
आशा है एक दिन आएगा,
जब काला धन का अंत होगा।
देश में ,
न्याय और समानता का राज होगा।
और हर व्यक्ति,
खुशहाल होगा।