कहां गया वो पेड़?
जो मन को लुभाता था
कहां गया वो पेड़?
जिसका फल मन ललचाता था
कहां गया वो पेड़?
जो हाथों में बच्चे झुलाता था
कहां गया वो पेड़?
जो प्राणवायु फैलाता था
कहां गया वो पेड़?
जो छांव तले सबको बिठाता था
कहां गया वो पेड़?
जो धरती का ताप ठहराता था
कहां गया वो पेड़?
जो पक्षियों का आश्रय दाता था
कहां गया वो पेड़?
जो कभी ये घर सजाता था
कहां गया वो पेड़?
जो कभी आंगन महकाता था
कहां गया वो पुराना पेड़?
जो बिना कुछ लिए सब दिए जाता था।