काम करो नौकर की तरह,
आराम करो मालिक की तरह !!
जागा करो कुत्ते की तरह,
सफल होओ बिल्ली की तरह !!
सीखने वाले सीखते हैं,
इक चींटी से भी तो यारो !!
ना हारो कभी जीवन में,
जियो सैनिक की तरह !!
फूलों से भी सीखो तो,
खिलकर के ही जीना !!
मिले दो पल का भी मौका,
जियो योद्धा की तरह !!
इतिहास में नाम उसी का,
है दर्ज हुआ ही हमेशा !!
जो लड़ता है हर तूफाँ से,
मल्लाहों की तरह !!
सर्वाधिकार अधीन है