जिंदगी तू कायम रहे,
हर लम्हा खुशियाँ परोसते रहे,
मौत आ जाए तो भी न डर रहे।
जिंदगी में कुछ ऐसा बन कि,
तुझे देखने वाले भी नाकाम रहे।
पड़ मत किसी उलझन में,
ऐसी हिम्मत तुझेमे बने रहे।
मत करना किसी पर भरोसा,
खुद के ऊपर पर रख के भरोसा,
जिंदगी की हर दीवार तोड़ने में तू सक्षम रहे।
अगर हो कठिनाई किसी मोड़ पर,
हल्की सी मुस्कान लेकर उसका निवारण करते रहे।
तुझे आशीर्वाद है मेरा,
जिंदगी तू कायम रहे, कायम रहे ।।
– सुप्रिया साहू