जीवन में सब मिला मुझे
बस पिता जैसे भय्या और
मां जैसी भाभी ना मिली,
दोस्त जैसा भाई मिला
पर सहेली जैसी भाभी ना मिली।
जीवन में सब मिला मुझे
बस कुछ अपनों का प्यार ना मिला,
मां जैसी बहने तो मिली
पर भाई जैसे जीजाजी ना मिले।
जीवन में सब मिला मुझे
अच्छा भाई मिला अच्छी बहने मिली,
बस एक अच्छे जीजाजी
और अच्छी भाभी ना मिली।
एक अच्छी भाभी
और अच्छे जीजाजी को पाने की
कितनी ही ख्वाहिशें थी,
जो ख़्वाहिश कभी पूरी ना हुई।
✍️रीना कुमारी प्रजापत ✍️