जल है अनमोल
डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात "
जीवन का आधार, जल है अनमोल
जीवन का आधार, जल है अनमोल,
हर बूंद में छिपा है, जीवन का मोल।
नदी, झरने, सागर और ताल,
जल से ही है, धरती की हर चाल।
पेड़ों की हरियाली, खेतों की शान,
जल से ही है, जीवन का वरदान।
प्यास बुझाता, हर जीव का कंठ,
जल के बिना, जीवन है व्यर्थ।
पर आज, जल की हो रही है कमी,
प्रदूषण से, धरती है थमी।
बचाओ जल को, यही है पुकार,
जल है तो कल है, यही है सार।
हर बूंद की करो, कद्र और सम्मान,
जल ही है, जीवन का असली मान।
आओ मिलकर, ये संकल्प लें हम,
जल बचाकर, खुशहाल हों हरदम।