देखो न ऐसे दिल लग जाएगा तुम से।
कुछ कहोगी कुछ कह जाओगी हम से।।
सच्चे प्यार की कदर करने वाले भी होंगे।
भरोसा बढ़ने पर प्यार जताओगी हम से।।
तुम से दूर जाना ही कौन चाहता है सनम।
बिछड़ने के बाद मिलने आओगी हम से।।
दिल पहले भी कई बार धड़का थम गया।
इस बार तुम बचकर न जाओगी हम से।।
इश्क इसी को कहते होंगे शायद 'उपदेश'।
वायदा करो फिर दूर नही जाओगी हम से।।
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद