हे लड़कों किसी लड़की के
प्यार में धोखा खा गए हो तो
अगर उस से बहुत ही
तुम तंग आ गए हो तो
टेंशन एक इंच भी न करो
और बिलकुल न घबराओ
ये दुनिया बहुत बड़ी है एक
न सही दूसरी लड़की पटवाओ
वह तुम्हारे पास
धीरे धीरे आएगी
बाद में जा कर वही
तुम्हारी धड़कन बन जाएगी
इसी तरह हे लड़कियों
किसी लड़के ने तुम्हें प्यार किया है तो
बाद में जा कर उसने
तुम को अगर धोखा दिया है तो
तुम भी इस बात की
चिंता फिकर न करो
ये दुनिया में लड़के भी कम
नहीं बिलकुल न डरो
सज धज कर लाली क्रीम
लगा कर यहां वहां चला करो
हर किसी से हंस हंस कर
मीठी मीठी बातें करा करो
कोई न कोई लड़का आप को
भीतर दिल से चाहेगा
किसी न किसी दिन आप के
पीछे वह दौड़ा दौड़ा आएगा
किसी न किसी दिन आप के
पीछे वह दौड़ा दौड़ा आएगा.......
----नेत्र प्रसाद गौतम