दर्द ज्यादा है शब्द कहाँ जो वर्णन करें
नमी थोड़ी नैनोमें है लहर आया करें !!
अर्थ ढूंढा पर सारांश विस्तृत कैसे करें
घायल मन हक़ीकत को अनदेखा करें !!
सपने कैसे फिर वास्तव में साकार करें
वेदना भी संवेदना से लड़ाई बार बार करें !!
पीड़ा दामन स्पंदन भरे, ख़ुद गम पैदा करें
अजीब सी दुनियाँ सौदा जीवन से करें !!
छीन लिया करार सारा बेईमानी वो करें
भरम से मुक़्त हो जा ज़िंदगी बुलाया करें !!
संसय ऐसा योद्धा जो हराया हरबार करें
गहरा संसार का दरियाँ पार अब कैसे करें !!
चालबाज़ वक़्त जहर का बीज़ उगाया करें
बिन सोंच सब जीवो को घायल किया करें !!
दुश्वार सा लँबा सफ़र तन्हां कैसे पार करें
दर्द ज्यादा है शब्द कहाँ जो वर्णन करें !!