हेरा फेरी- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
फर्जीवाड़े की जांच,
कर रहा जांच अधिकारी।
ले दे के,
दबा रहा फाइलों को।
हर कथन को,
झूठा बतला रहा।
साक्ष्य जो मिले,
उनको मिटा रहा।
स्वयं अपनी रिपोर्ट में,
फंस गया मंकी राम।
फर्जी के साथ-साथ,
बैठा बैठा कर रहा राम-राम।
कह रहा,
मैंने नहीं की कोई हेरा फेरी।
मानता हूं,
जांच में हुई देरी।
फर्जी वाड़ा कर रहे,
अंकी इंकी डंकी लाल।
थोड़ा सा वक्त दें ऐ!"विख्यात"
आ जाएगा बाहर सारा माल।