चाह नहीं फूलों की
हमें कांटे हीं अच्छे लगतें हैं
जीवन की राहों के
पथ प्रदर्शक लगतें हैं..
अजी फूलों की उम्र ज़रा सी है।
पर ये कांटे अच्छा साथ
निभातें हैं...
जीवन में आत्मनिर्भर निर्भीक
स्वाभिमानी खुद्दार बनने की
प्रेरणा देते हैं..
इसलिए चाह नहीं फूलों की
हमें कांटे हीं अच्छे लगतें हैं...