यहां सब को, ख़ुद ही हाईलाइट होना है
घर हो परिवार हो
ऑफिस हो या समाज हो
सब को अपना दर्पण दिखाना है
यहां सब को, ख़ुद ही हाईलाइट होना है
अलग अलग पॉजमें, फ़ोटो खिंचाकर
असलियत को फ़िल्टर कर
राज को सुंदर साज देकर
एडीटिंगमें अव्वल सिन रखना है
यहां सब को, ख़ुद ही हाईलाइट होना है
'मैं' 'मैं 'का खिताब लिए
रौशन -ए- मशहूर बन
झूठा साम्राज्य स्थापित कर
धाक, धमकी से नाम कमाना है
यहां सब को, ख़ुद ही हाईलाइट होना है
सोशियल मीडिया का ज़माना है
उसमें थॉट्स का बोल बाला है
लाइक एंड शेर का गोरखधंधा है
डिजिटल युग वाकई तूं कमाल है
यहां सब को, ख़ुद ही हाईलाइट होना है