गर मन हो तो रास्ता अपने आप मिल जाएगा
गर मन हो तो रास्ता अपने आप मिल जाएगा
जो दूसरों से हो जाएगा तो
तुझसे क्यों नहीं हो जाएगा सोच लो ?
गर मन हो तो रास्ता अपने आप मिल जाएगा
गर मन हो तो रास्ता अपने आप मिल जाएगा
जब तुम अपने मेहनत को गले लगाओगे
तब तेरी सुख किसी से छीन नहीं पाएगा
गर मन हो तो रास्ता अपने आप मिल जाएगा
गर मन हो तो रास्ता अपने आप मिल जाएगा
लक्ष्य के धूप में जब तुम जल जाओगे
तब तुम पहले से ज्यादा निखर जाओगे
गर मन हो तो रास्ता अपने आप मिल जाएगा
गर मन हो तो रास्ता अपने आप मिल जाएगा
शक का बीज रिमझिम रिमझिम बारिश जैसे
तेरे लक्ष्य के सफर में कुछ भी बाधा नहीं डाल
सकते ॥