करके आगाज़ मोहब्बत अहसान मुझ पर किया आपने नाकाम तमन्नाओं का हौसला बढ़ा दिया आपने
कितने अच्छे थे आप बुरा होने से पहले बढ़ा कर फासला तुमसे नाकामियों का हौसला बढ़ा दिया हमने
मिटा सकता कभी नहीं नाम तेरा अपनी मर्जी के मुताबिक जान कर मर्जी तेरी ख्वाब तक मिटा दिया हमने
बहा कर दिल के अरमां आसूंओं में खुद से इक सवाल कर बैठा जान कर सच्चाई तेरी जवाब दे दिया हमने
तुम ना करो फिक्र मेरे गर्दिश ए हालात की होकर खाक दिल के अरमानों को भी सामने तेरे मिटा दिया हमने
,🙏मेरी स्वरचित गज़ल फसाना ए गर्दिश ए हालात🙏