हमेशा सुख और दुःख मेरी ज़िंदगी में
एक साथ आये हैं,
और फिर हुआ यूं कि हम खुशियों में भी
खुश नहीं रह पाये हैं।
हमेशा प्यार और नफ़रत मेरी ज़िंदगी में
एक साथ आये हैं,
और फिर हुआ यूं कि हम प्यार को भी
नहीं अपना पाये हैं।
हमेशा वफ़ादार और धोखेबाज़ लोग मेरी ज़िंदगी में
एक साथ आये हैं,
और फिर हुआ यूं कि हम इन दोनों में
फ़र्क नहीं कर पाये हैं।
💐 रीना कुमारी प्रजापत 💐