एक एहसास है
कि तुम मेरे पास हो
एहसास इतना की ,तुम मेरे पास ही ,हो
हर बार कि तरह आस पास
एक एहसास तो है
क्या सच मे मेरे पास हो ?
कभी लगता है, हाँ ,हो
इस हवा कि तरह उसमे महसुस खुशबु कि तरह मेरे पास एक एहसास बनकर
मेरे जीवन मे हो, मेरी साँसे बनकर
ये एक एहसास तो है
जो जोडता है ,हरबार तुझ से जो जुडा है मेरी आत्मा से और मेरे आस पास रहेता है
एक खयाल बनकर
ये एहसास तो है
जो दुर करता है, मेरे हर दर्द को
समेटता है, मेरे लिए हर खुशी एक नई दुनिया सपनों मे रंग भरता है
जिने कि एक नई उम्मीद ,एक वजह देता है ख्वाबो कि नई दुनिया बसाने मे
ये एहसास तो है
जो संवारता है, मुझे हर लम्हे में
एक सारथी बनकर, एक हसीन ख्वाँब बनकर ना पाने कि उम्मीद ना खोने का डर
बस एक एहसास तो है


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







