कापीराइट गीत
इक छोटी सी कोशिश भी बिगड़ी बात बना देगी
छोटी सी ये कोशिश तेरी मंजिल तक पहुंचा देगी
तुम लक्ष्य चुनो पहले अपना फिर बातें उससे करना
तुम नया सोचना नया सीखना नई-नई बातें करना
कोशिश ये तेरी तुझको मेहनत करना सिखला देगी
छोटी सी ये - -----------------------
राह दिखाएगी कोशिश सबको अपने सपनों की
आगे तुम बढ़ते जाना सुन कर आहट कदमों की
तेरी ये छोटी सी कोशिश तुझको सफल बना देगी
छोटी सी ये - ------------------------
गर घोर निराशा छा जाए ये मंजिल दूर नजर आए
नहीं बैठना तू थक कर जो माथे पे पसीना आ जाए
बार-बार करना कोशिश एक राह नई दिखला देगी
छोटी सी ये - -------------------------
- लेखराम यादव
( मौलिक रचना )
सर्वाधिकार अधीन है