कापीराइट गजल
रक्षाबंधन के धागों में प्यार बसा है बहना का
भैया के संग सुंदर संसार बसा है बहना का
आज तुम्हारी राखी ने फिर से याद दिलाया
साथ निभाउंगा जीवन भर अपनी बहना का
तूने कलाई पे बांधा है ये धागा रक्षाबंधन का
पूरा करूंगा हर कीमत पे वादा अपनी बहना का
तुम रक्षाबंधन पर जब बांधने राखी आओगी
राह निहारूंगा तेरी कब आओगी तुम बहना
तुझे मुबारक रक्षाबंधन ये आए हर बार यूंही
यादव के दिल की दुआएं लेती जा मेरी बहना
लेखराम यादव
सर्वाधिकार अधीन है