दोस्ती का लिहाज करते हैं आजकल सब
बड़ा अच्छा मजाक करते हैंआजकल सब I
भांप लेते हैं दूर से किसकी औकात क्या है
मन में सारा हिसाब करते हैं आजकल सब I
शहद लिपटी जुबां से सबको तबाह हैं करते
रोने नहीं देते कमाल करते हैं आजकल सब I
अब मोहब्बत का अंदाज बदल गया बिल्कुल
सनम को खुद हलाल करते हैं आजकल सब I
दास कैसा वक्त ने हमको दिखाया ये आइना
बिगड़ी सूरत पे मलाल करते हैं आजकल सब I