दिल करता है....
तेरी डायरी के हर पन्ने,हर लाइन में मेरा नाम हो, दिल करता है....
तेरे दिल पर सिर्फ मेरा ही राज हो।
दिल करता है.....
चली जाऊं उन नदियों,झरनों,पेड़-पौधों,पक्षियों के बीच
रिश्ते उनसे बनाऊं,
दिल करता है.....
चली जाऊं कहीं एकान्त में और बस लिखती रहूं।
दिल करता है.....
सफर करूं इस पूरी दुनियां का
नये लोगों, नये पेड़-पौधों,बर्फीले पहाड़ों और पर्वतों से मिलूं,
दिल करता है......
हिमालय की गोद में बैठ अद्भुत सुकून महसूस करूं।
दिल करता है......
इस दुनियां के अतीत में खो जाऊं, दिल करता है.....
इस दुनियां की हर संस्कृति से वाकिफ हो जाऊं।
दिल करता है......
हर किसी के दिल में रहूं, दिल करता है......
हर किसी की यादों में रहूं।
दिल करता है,दिल करता है,
दिल करता है.........
<रीना कुमारी प्रजापत>