आज मैंने भेजी उसे अपनी आखिरी चिट्ठी,
अरसे पहले भेजी थी,मैंने उसे अपनी पहली चिट्ठी।
आज मैंने........................पहली चिट्ठी।
आज भी हाल वही है हमारा जो था पहली चिट्ठी भेजने पर (2)
धड़कनें तब भी बड़ी हुई थी,
धड़कनें अब भी बड़ी हुई है।
आज मैंने भेजी उसे अपनी आखिरी चिट्ठी,
अरसे पहले भेजी थी, मैंने उसे अपनी पहली चिट्ठी। आज मैंने.......................पहली चिट्ठी।
हजारों चिट्ठियां गई उसके घर मेरे नाम से (2)
एक भी चिट्ठी ना आई मेरे घर उसके नाम से, आज तो आखिरी चिट्ठी थी मेरी
पर ना आई पहली चिट्ठी पर उसकी कोई चिट्ठी,
और ना ही आई आखिरी चिट्ठी पर उसकी चिट्ठी।
आज मैंने भेजी उसे अपनी आखिरी चिट्ठी,
अरसे पहले भेजी थी, मैंने उसे अपनी पहली चिट्ठी। आज मैंने.....................पहली चिट्ठी।
जब भेजी मैंने उसे पहली चिट्ठी दिल को सुकून महसूस हुआ(2)
लगने लगा आयेगी उसकी भी मेरी पहली चिट्ठी पर चिट्ठी,
जब भेजी आखिरी चिट्ठी तब भी महसूस ऐसा ही हुआ,
पर ना आई तब भी चिट्ठी
और ना आई अब भी चिट्ठी।
"रीना कुमारी प्रजापत "