चाय पीने से
आती है स्फूर्ति,
और हो जाती है
आराम की पूर्ति।
जब हो भारी थकान
या फिर सर में दर्द,
पी लो एक कप चाय
गर्मी हो या सर्द।
अदरक वाली कड़क चाय का
स्वाद ही कुछ और है,
साथ में एक - दो टोस्ट का
मज़ा ही कुछ और है।
चाय तो सिर्फ चाय है
न पीने वाले क्या जाने इसका स्वाद,
उनके लिए यह कहावत है
'बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद ।'
-वंशिका जेठानी