पानी ही पानी
चारों ओर पानी है
पर पीने की लायक नहीं
बाढ़ में न सामान
न बच्चे का, न यंत्र का
बहुत कुछ खो बैठे है लोग
पीने की पानी तक नहीं वहाँ
खाने की कुछ नहीं वहाँ
सोने की जगह न मिली इस जहां में
सब पानी से भर गये घर वहाँ
अंदर आ नहीं पाये लोग
बाहर जा नहीं पाये लोग
हे ईश्वर ! जरा कृपा दिखाइए न ॥