बेजुबान इश्क....!
मेरा इश्क थोड़ा बेजुबान है,
ज़रा सा समझ लेना मुझे...!
ये दिल तो नादान है.....।।
सीने में हैं मेरे ज़रूर पर,
धड़कता तो तुम्हारे लिए है..।
सिर्फ ज़ुबान ही तो नहीं मेरे इश्क में,
बाकी सब तो तुम्हारे नाम है.....।।
- सुप्रिया साहू