कितना अच्छा बस का ड्राइवर है
उसे हर जगह बस स्टाप का खबर है
बस का स्टेरिंग दायां बायां घुमाता है
कभी आइस्ता कभी तेज वह बस चलाता है
कहीं भीड़ भाड़ हो तो फिर हॉर्न बजाता है
वह हर किसी को अपने अपने गंतव्य पर पहुंचाता है
कितना अच्छा बस का ड्राइवर है
ड्राइवर क्या....? वह तो सब से बढ़ कर है
ड्राइवर क्या....? वह तो सब से बढ़ कर है.......
----नेत्र प्रसाद गौतम