आशा और अभिलाषा की ये घनघोर घटाएँ हैं,
ये जीवन प्राणि का जीवन कुछ इस्मे बाधाएं हैं,
कठिन परीक्षा और समीक्षा ये जीवन की गाथाएँ हैं,
गिर कर चलना चल कर गिरना....
बहुत यहाँ समस्याएं हैं,
आशा और अभिलाषा की ये घनघोर घटाएँ हैं, ये घनघोर घटाएँ हैं,
संघर्ष ही मूल मंत्र है कामयाबि के पथ पर चलने का,
बिन संघर्ष क्या जीवन तेरा....यहां सबकी अपनी अपनी कहानी है,
ये जीवन अनमोल घड़ी है .... अपने अपने सपने हैं, आशा और अभिलाषा की ये घनघोर घटाएँ हैं,
ये घनघोर घटाएँ हैं
सर्वाधिकार अधीन है