चलने को एक नए सफर में, मन उतावला।
नए मोड़ पर आए, जैसे खड़ा।।
सपनों के पर्वतों से लेकर,
रास्ते अनछुए और कठिन सफर।
नए मोड़ पर चल कर देखो,
जीवन की खोज में भटके जिद्दी हम।।
अजनबी सड़कों पर, नए मोड़ में,
छाया नया सवेरा, रोशनी से भरी।
सपनों की उड़ान सच हो जाए,
जाने कितना है ये अनोखा सफर।।