एक अनमोल एहसास
शिवानी जैन एडवोकेट (Byss)
मन के भावों को देती है आवाज़, कविता है सृजन का अनूठा साज़। दुख-सुख के पलों को करती है बयां, कविता में मिलती है, जीवन की ज़ुबां।
शब्दों के माध्यम से बुनती है सपने, कल्पनाओं के रंग भरती है अपने। हर दिल को छू जाती है इसकी मिठास, कविता है एक अनमोल एहसास।
अतीत के पन्नों को पलटती है, भविष्य के सपनों को बुनती है। वर्तमान के हर पल को जीती है, कविता जीवन का गीत है।
शब्दों के माध्यम से व्यक्त होती है भावनाएँ, कविता में मिलती हैं जीवन की प्रेरणाएँ। हर दिल को छू जाती है कविता की मिठास, कविता है एक अनमोल एहसास।