अधूरापन,
जिसे हम समझते हैं हीन,
यह हीन भाव नहीं अपितु,
पूर्ण होने की प्रक्रिया है।
अधूरा शब्द का अर्थ,
जो हम समझते हैं,
जो पूरा न हो।
जिसे हम अपूर्ण कहते हैं,
यह निराशा बोधक है,
पर हम देख नहीं पाते,
उसमें छिपी अनंत संभावनाओं को।
जो प्राप्त नहीं उसे प्राप्त करने की,
जो न हो, उसके हो सकने की,
अधूरा शब्द सकारात्मक है,
पूरा हो सकने की आशा के साथ।
अधूरा असमाप्ति का परिचायक है,
कोई कभी पूर्ण होता ही नहीं,
हम सब अधूरे हैं, एक आस में…!
🖊️सुभाष कुमार यादव