क्यों,एक तीन अक्षरों के, शब्द की वजह से,
हम अपने कई बेशकीमती रिश्तों को खो देते हैं,
पर, एक पांच अक्षर के शब्द को बोलकर,
क्यों ,हम उन रिश्तों को पाने से कतराते हैं,
क्यों एक तीन अक्षर का शब्द,
सालों की दुश्मनी का कारण बन जाता है,
क्यों हम एक पांच अक्षर के शब्द को बोलकर,
उन कई सालों की दुश्मनी को खतम नही करना चाहते,
आखिर क्यों,
क्यों इस तीन अक्षर के छोटे से शब्द 'ego 'को भुलाकर,
हम उस पांच अक्षर के शब्द 'sorry 'को नहीं बोल पाते,
क्यों सिर्फ इन दो शब्दों के तकरार की वजह से,
हम अपने अपनों से दूर हो जाते हैं,
आखिर क्यों ,,
एक बार सोचिएगा जरूर,इस क्यों का जवाब...
----गीतिका पंत