कापीराइट गीत
आजकल क्यूं हो रहा है बेकरार दिल
जाने किसका कर रह है इन्तजार दिल
क्यूं भटकते फिर रहे हैं हम यहां वहां
क्यूं ढ़ूंढ़ती हैं नजरें ये तुमको यहां वहां
क्यूं सदियों से कर रहा है इन्तजार दिल
जाने किसका कर ...................
ये कौन मुझसे कर रहा है दिल में गुफ्तगू
है किसकी आरजू मुझे है किसकी जुस्तजू
क्यूं ऐसे धङक रहा है, ये बार-बार दिल
जाने किसका कर ..................
ये कौन है बिस्मिल यहां ये कौन है कातिल
ये कौन है घायल यहां ये कौन है साहिल
कौन हो तुम पूछता है ये बार-बार दिल
जाने किसका कर ...................
बढ़ती ही जा रही हैं क्यूं तुम से ये दूरियां
अब सह कहां पाएंगे हम तुम से ये दूरियां
क्यूं कर रहा है मुझको ये बेकरार दिल
जाने किसका कर ..................
- लेखराम यादव
( मौलिक रचना)
सर्वाधिकार अधीन है