चाहे गर्मी हो या फिर सर्द
सिर हो या आंख दर्द।
जो पढ़ेगा वो बढ़ेगा , झंडा गाड़ेगा ही।
शिक्षा शेरनी का वो दूध है जो पियेगा दहाड़ेगा ही।।।
जो खुद को तपा देगा
मेहनत में लगा देगा।
रोकें भले जमाना
वो 'खुदा' साथ देगा।
सफलता की सीढ़ी पर चाढेगा ही।
शिक्षा शेरनी का वो दूध है जो पियेगा दहाड़ेगा ही।।।।
----शशांक शेखर पांडेय