एक रास्ता बनाना कितना मुश्किल होगा ये वास्तविकता बिल्कुल सामान्य है, लेकिन खुद रास्ता बन जाते वो आसान है खुद ही धीरे-धीरे रास्ता बनो और खुद ही उसकी दूरी तय करो, और खुद उस जगह पहुंच जाओ, जहां खुद का खुद इंतजार कर रहे थे,पर भला इतना कौन करेगा, ये भी ऐसे होगा तुम कभी पैदा होंगे, और फिर बड़े होंगे, धीरे धीरे पढ़ोगे और भाषा सिखोगे और कहीं जाकर तुम्हें वो मिलेगा जहां से तुम खुद रास्ता बने हुए थे।।