तुमने क्यों सपने दिखाए
जब होना था तुम्हे मुझसे दूर तो,
मुझे तुमने सपने क्यों दिखाए..।।
रहने देते हमें भी हमेशा अकेले,
तुमने सपने सजाने क्यों दिखाए..।।
नहीं आता था हमें किसी के लिए रोना,
तुमने अश्क़ बहाना क्यों सीखाए..।।
न मिलना था हमें इस तरह तुमसे,
तुमने मिलने की चाहत क्यों जगाए..।।
- सुप्रिया साहू