गुरु की महिमा कैसे गाऊ
गुरु जित जावे मैं उत जाऊ 1
गुरु जो खावे मैं भी खाऊ
गुरु सुलावे मैं सो जाऊ 2
गुरु का नाम मैं नित गाऊ
गुरु भजन में चैनन पाऊ 3
गुरु की रसना अमृतवेला
जाग जा बंदे लगे ना धेला 4
गुरु से बातें तू भी कर
संध्यावेला शुकराना कर 5
गुरु देते अमन का आदेश
बढ़ती कीर्ति पा गुरुपदेश 6
गुरु की पूजा तू भी कर ले
गुरु महिमा से झोली भर ले 7
गुरु का सिमरन सुधरे हाल
गुरु का दीप हृदय विच बाल 8
गुरु बिना डूबे संसार
गुरु के संग से बेड़ा पार 9
गुरु में भक्ति जिस-जिस ने की
जन्म-मरण से तौबा कर ली 10
गुरु की शक्ति मिल गई जिसको
त्रिलोकी भी पूजे उसको 11
_______मनीषा सिंह