कुछ तो कमी होगी,
सच्चाई की ताकत में
वरना, सभी अपना लेते
जिंदगी जीने वाले
ज़हर का मतलब
अगर मौत ही है, तो
क्यूं बच जाते हैं
ज़हर पीने वाले
सरे आम घूमते हैं
जखम देने वाले
छिपे छिपे रहते हैं
जखम सीने वाले
थक चुका है जौहरी
तराश तराशकर गहनों को
कोई साथ नहीं देते
अब नगीने वाले।
सर्वाधिकार अधीन है