(बाल कविता)
प्यारे ताले
________
घर के पक्के हैं रखवाले ।
सुंदर-सुंदर प्यारे ताले ।।
पैसा कौड़ी रहे सुरक्षित ,
जेवर गहना भी संरक्षित,
जल्दी कोई तोड़ ना पाए ,
चोरी का डर दूर भगाए,
दरवाजों को जकड़े रहते,
पहरेदार बड़े मतवाले ।
सुंदर-सुंदर प्यारे ताले ।।
नहीं यकीं है और किसी पर ,
सबका है विश्वास इसी पर ,
ऑफिस और बैंक में लगते ,
बाजारों में हरदम दिखते ,
सबके काम हमेशा आते ,
निडर बहुत हैं हिम्मत वाले ।
सुंदर-सुंदर प्यारे ताले ।।
______
~ राम नरेश 'उज्ज्वल'