प्रादेशिक सचिव भारत स्काउट और गाइड को लगाई फटकार, चुनाव अभिलेख प्रस्तुत नहीं करने पर जताई नाराजगी
अलीगढ़
भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश के प्रादेशिक सचिव द्वारा चुनाव के दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर फर्म सोसायटीज चिट्स लखनऊ मंडल के उप निबंधक ने नाराजगी जताते हुए कड़ी फटकार लगाई है । उन्होंने अगली तारीख पर सारे अभिलेख प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है । गोरखपुर निवासी अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश के प्रादेशिक उपाध्यक्ष पद पर दावेदारी की थी । परंतु उनका अभ्यर्थन रद्द कर किसी और को चयनित कर लिया गया । इसी मामले में अश्वनी श्रीवास्तव ने फर्म सोसायटीज चिट्स लखनऊ मंडल के
रजिस्ट्रार कोर्ट के समक्ष चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी । रजिस्ट्रार कोर्ट ने संस्था के प्रादेशिक सचिव को चुनाव से संबंधित सभी अभिलेख प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था । लेकिन प्रादेशिक सचिव आनंद सिंह रावत ने जब कोर्ट को बताया कि चुनाव के सारे दस्तावेज सील कर दिए गए हैं । जिसपर निबंधक प्रतिवादी से पूछा कि किस न्यायालय के आदेश पर दस्तावेज सील किए गए है ।
लेकिन जब प्रादेशिक सचिव ने बताया कि किसी न्यायालय का आदेश नही बल्कि एक प्रक्रिया है ।
जिसपर उन्होंने प्रतिवादी को कड़ी फटकार लगाते हुए अगली तारीख 19 अक्टूबर 2024 को चुनाव से संबंधित सभी अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । सुनवाई के दौरान अश्वनी कुमार श्रीवास्तव
अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद , शिवेश यादव
अधिवक्तन उच्च न्यायालय लखनऊ तथा लक्ष्मीकांत शुक्ला आदि मौजूद रहे ।