यदि सब्र लिखा हो हमारी किस्मत में
तो ऐ खुदा!!
मेरे सब्र की ताकत आप स्वयम् बन जाना
यदि गमों भरी राहें हो हमारी
तो मेरे मालिक!!
मेरे सहने की क्षमता आप स्वयम् बन जाना
यदि चुप्पी तोड़ने का समय आ जाए हमारा
तो हे मुरारी!!
मुझे अर्जुन समझ मेरे रथ के सारथी आप स्वयम् बन जाना ..
वन्दना सूद