सोचा तुम्हारे लिये तड़पना छोड़ देंगे ll
सोचा कि तुम्हारे बारे में सोचना छोड़ देंगे ll
सोचे कि तुम्हारे हर यादों को मिटा देगे ll
इश्क है तुमसे तुझसे कैसे भूल देगे ll
सोचा कर रो दिए कि तुम्हारे लिए हम ये क्या सोच लिए ll
हाँ आज भी करते है तुमसे पहले से ज़्यादा इश्क ll
तुम कहो तो दिल की धड़कन छोड़ देंगे ll
तुम्हें छोड़ कर हम कैसे जिएंगे ll
इश्क है तुमसे तुम्हें पता होते हुए भी तुम तड़पता छोड़ गई ll
बताओ हम तुमको कैसे तड़पता छोड़ दे ll
इश्क हो तुम मेरी हमेशा मेरी इश्क तुम ही रहेगी ll
इश्क हो
रिंकी
शिवम् जी सहाय