हरियाली तीज
खुशियों का बीज 1
देवी मन अंदर
उगता अतिसुंदर 2
श्रृंगार प्रिया
पार्वती मईया 3
अर्पित बिंदी सिंदूर
चूड़ी मेहंदी चूंदर 4
श्रावण का मास
तृतीया तिथि शुक्ल 5
भक्ति से समर्थ
चढ़ाओं भेंट मंदर 6
खुश होती मां
वर देती मां 7
मां को भोग लगा
बांटो लंगर 8
हलवा पूरी
चना आलू सब्जी 9
रायता बूंदी
शक्ति से भर 10
वंदन स्तुति
चालीसा आरती 11
दुर्गा सप्तशती
ध्यान मन से कर 12
जयकारे लगा
गूंजे ये आसमां 13
मां को शीश नवा
भव से जा तर 14
जय माता दी बोल
ताले किस्मत के खोल 15
भूल-चूक क्षमा मां
घुटनों नाक रगड़ 16
प्यारी शिवा मेरी मां
सदा करती रक्षा 17
माफ़ करती सदा
संतान अपनी अल्हड़ 18
डालो झूला सखी
झूलें सब मिल ही 19
गाओ सावन के गीत
जल दे वृक्ष की जड़ 20
जय माता दी भक्तों 🙌
शिव परिवार की जय 🙌
सावन पावन की जय 🙌
_______मनीषा सिंह