किसी के व्यहवार को परखने से पहले उसके अतीत को जानना बहुत ज़रूरी होता है
क्योंकि अक्सर हम किसी की कठोरता को ,उसके रूखेपन को उसका स्वभाव समझ लेते हैं
और बिना उसकी आपबीती जाने अपने मन में उसके प्रति ग़लत धारणाएँ बना लेते हैं,जबकि हकीकत कुछ और ही होती है
कोई संघर्ष सह कर विनर्म हो जाता है तो कोई मजबूत हो जाता है जिसकी झलक उसके चरित्र पर पड़ती है ।
वन्दना सूद