सितम्बर 2023 में ग्रेटर नॉएडा उत्तर प्रदेश में बिसरख गांव के पास सुपरटेक इको विलेज-2 के सामने वाली हलचल भरी सड़क पर, एक मादा स्वान ने 6 पिल्लों को जन्म दिया, वहीँ उसके साथ की अन्य मादा स्वान ने भी कुछ नवजातों को जन्म दिया।
सोसाइटी का बाजार काफी भीड़ भरा रहता है खासकर शाम होने से लेकर रात्रि 1 बजे तक - वहीँ पर सभी नवजात पिल्ले एक दूसरे के साथ खेलते, एक दूसरे के ऊपर कूदते रहते, कभी भूख लगने पर इधर उधर लोगों के द्वारा बचे हुए खाने को डस्टबिन में ढूंढ़ते हुए दिखाई देते रहते थे।
मेरा काम के सिलसिले में वहां के कई चक्कर लगते रहते थे,कभी मार्किट से दवा लाना, सुबह का नास्ता, दोपहर का खाना, शाम का खाना उसी मार्किट से दवा लाने के लिए दिन में 3 से 4 चक्कर लगते थे, चूँकि मुझे छोटे पिल्ले या यूँ कहें की कुत्तों से अत्यधिक लगाव है - के कारण मैं जब भी वहां से गुजरता तो कभी उन्हें बिस्कुट खिलाने के बहाने तो कभी उनके साथ बैठकर उनको खेलता हुआ देखने के बहाने उनके पास आता जाता रहता था।
चूँकि जगह भीड़भाड़ वाली थी और पिल्ले भी अब लगभग 1 महीने के होचुके थे तो उनकी माँ को लोगों के उनके छूने से कोई दिक्कत नहीं होती थी, शायद माँ भी यह जानती थी कि इनको जीवन यापन अब खुद से सीख़ लेना चाहिए। मेरे पास पहले से ही 3 पालतू स्वान थे जो कि अपनी पत्नी और घरवालों की काफी कहासुनी के बाद घर में स्वीकृत थे, तो उनमे से किसी एक को भी पालने की सोच नहीं सकता था......
आगे पढ़ें - शेरू और सिंड्रेला का सड़क से मेरी बिल्डिंग तक आना