अपनी रहमतों से हमें ऐसा झुका दिया
कि सांस सांस पर कर्ज़ा चढ़ा दिया
*********
हमारे चंचल मन की डोर अपने ही हाथ में रखना
सुखों के पलों में खींच कर रखना
दुखों के पलों में थाम कर रखना
*********
सांसें सीमित हैं,फिर भी उनकी गिनती नहीं रखते हैं ।
हरि नाम असीमित अन्नत है,फिर क्यों जपते हुए उनकी गिनती रखते हैं ॥
*********
सर्वाधिकार अधीन है

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




