राजेश कुमार कौशल : आप वर्तमान में मूलतः हिमांचल प्रदेश के निवासी हैं एवं एक राज्य कर्मचारी हैं। कविता लेखन में आपकी रूचि रही है, परिणाम स्वरुप आपकी विभिन्न रचनायें अलग अलग डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रकाशित हैं, जिनमे लिखन्तु डॉट कॉम, अमर उजाला काव्य एवं अन्य शामिल हैं।
आज के परिवेश में एक राज्य कर्मचारी होने के बावजूद आप कविता लेखन करते हैं, यह आपकी साहित्य के प्रति लगाव एवं उसको बढ़ावा देने की इच्छा को जाहिर करता है।
आपकी रचना "गाँधी तेरे देश में" समाज में हो रहे राजनितिक एवं असामाजिक व्यवहारों पर एक करारा व्यंग है।