सड़क हादसे में टेंपो चालक की मौत
(शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट)
अलीगढ़ के जीटी रोड स्थित बोनेर हाईवे पर सुबह अज्ञात वाहन ने टेंपो में टक्कर मार दी । हादसे में टेंपो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । जानकारी के मुताबिक , अकराबाद के गांव जल्लुपुर सेहौर निवासी अकील पुत्र जाबुद्दीन टेंपो चलाता है । मंगलवार की सुबह अकील अपने टेंपो में गांव से आम लादकर मंडी बेचने गया था । जहां से माल खाली कर वापस अपने गांव आ रहा था । उसका टेंपो जैसे ही बोनेर हाईवे पर पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी । हादसे में 34 वर्षीय अकील की मृत्यु हो गई । अकील पांच भाई बहनों में बड़ा था । उसने अपने पीछे पत्नी शहनाज व तीन बच्चों को रोते बिलखते छोड़ा है ।