वक्त बेवक्त जो मिला करते थे मुझसे कभी,
आज उनके पास मेरे लिए वक्त नहीं।
हर रोज जिनकी जुबान पर नाम मेरा होता था,
आज वो मेरा नाम तक जानते नहीं।
वक्त बेवक्त जो याद करते थे पहले मुझे,
अब वो याद करना भूल जाते हैं।
हर रोज जो मिला करते थे मुझसे कभी,
आज वो मुझसे मिलना पसंद करते नहीं।
(रीना कुमारी प्रजापत)